पंचजन-एक में सबसे अधिक 83.96%, सबसे कम त्रैम्बली में हुआ 52.50% मतदान

Highest 83.96% in Panchjan-Ek, lowest 52.50% in Trimbli
जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 69.01 प्रतिशत मतदान

जोगिंद्रनगर : 12 नवम्बर को हुए विधानसभा चुनाव में जोगिंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 69.01 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जिसमें पुरूषों की भागीदारी 61.45 प्रतिशत जबकि महिलाओं की 76.39 प्रतिशत रही है। जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किये गए थे। मत प्रतिशतता के आधार पर मतदान केंद्रों का अवलोकन करें तो सबसे अधिक मतदान बूथ नम्बर 95 पंचजन-एक में 83.96 प्रतिशत जबकि सबसे कम मतदान बूथ नम्बर 46 त्रैम्बली में 52.50 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

महिला मतदाताओं की दृष्टि से देखें तो सबसे अधिक महिलाओं का मत प्रतिशत मतदान केंद्र 120 खारसा में 91.08 प्रतिशत जबकि पुरूष मतदाताओं का सबसे अधिक मत प्रतिशत मतदान केंद्र 93 पंचजन-एक में 80.63 प्रतिशत दर्ज हुआ है। इसी तरह सबसे कम महिलाओं का मत प्रतिशत मतदान केंद्र 35 ठारा में 62.99 प्रतिशत जबकि पुरूषों में सबसे कम मतदान बूथ 46 त्रैम्बली में 38.64 प्रतिशत दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें : राजेंद्र राणा ने पार्टी वर्करों और सुजानपुर की जनता का जताया आभार

इन मतदान केंद्रों में दर्ज हुआ 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

मत प्रतिशतता के आधार पर मतदान केंद्र 87 गलू में 82.75 प्रतिशत, 90 ढेलू-दो में 82.65 प्रतिशत, 92 दुल में 83.59, मतदान केंद्र 105 खुद्दर में 80.78 प्रतिशत, 110 मझारनु-एक में 83.61 प्रतिशत, मझारनु-दो में 80.65 प्रतिशत, 112 कुंडनी-एक में 81.59, 115 घरौण में 82.66 तथा मतदान केंद्र 120 खारसा में 81.09 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

इन मतदान केंद्रों में दर्ज हुआ 60 प्रतिशत से कम मतदान

मत प्रतिशतता के आधार पर मतदान केंद्र पांच लाहला में 58.27 प्रतिशत, 12 भरडौण में 59.88 प्रतिशत, 15 बगला में 56.78, 20 गवैला में 59.89 प्रतिशत, मतदान केंद्र 25 भ्रां में 57.67, 28 भगेहड़ में 55.20, 29 खुड्डी में 57.74, खद्दर में 59.78 प्रतिशत, 33 चुल्ला में 56.08, 35 ठारा में 55.44 प्रतिशत, 41 चडोंझ में 58.99 प्रतिशत, 45 बसाही में 57.35, 47 मकरीड़ी में 56.79 प्रतिशत, मतदान केंद्र भडयाड़ा बूहला में 58.66 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।