चलते टेंपो में अचानक लगी आग, चालक ने लगाई छलांग

नादौनः शनिवार देर रात एसडीएम कार्यालय के पीछे की और व्यास नदी किनारे सड़क मार्ग पर एक टेंपो पूरी तरह जलकर राख हो गया। चलते टेंपो में अचानक आग लगने से चालक ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई, जिसके कारण वह भी घायल हो गया।

टेंपो के मालिक दीपक सोंधी निवासी वार्ड 3 ने बताया कि शनिवार रात करीब 12ः00 बजे जब वह किसी काम से टेंपो लेकर पत्तल बाजार से गुरुद्वारा की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर जा रहा था तो चौंक के निकट उतराई पर अचानक टेंपो नंबर एचपी 55 बी 7118 में आग लग गई।

यह भी पढ़ेंः पंचजन-एक में सबसे अधिक 83.96%, सबसे कम त्रैम्बली में हुआ 52.50% मतदान

सोंधी ने बताया कि उसने टैंपू को पास ही डांग के साथ टकरा दिया और बाहर की ओर छलांग लगा दी। इसी दौरान धमाके के साथ आग और प्रबल हो गई। उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, परंतु जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक टैंपू पूरी तरह जल चुका था। हालांकि टीम ने पहुंचकर टेंपो की आग बुझाई।

उसने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है। आग इतनी जल्दी फैली कि उसे संभलने का मौका नहीं लगा। घायल दीपक का नादौन अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।