हिमाचल को दिल्ली के हाथों की कठपुतली नहीं बनने दिया जाएगा: मेजर मनकोटिया

आशीष राणा। धर्मशाला

पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि वह फिलहाल आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। मनकोटिया ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल उनसे भेंट नहीं कर लेते हैं और हिमाचल को लेकर अपना रोड मैप नहीं बताते हैं, तब तक तो आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली का रोड मैप हिमाचल में नहीं चल सकता है।

उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी सीधा मोर्चा खोलते हुए कहा कि केजरीवाल ना तो हिमाचल के मुद्दों पर उनसे बात कर रहे हैं और ना ही किसी हिमाचल के नेता से व्यक्तिगत रूप से मिलकर किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।

मनकोटिया ने कहा कि हिमाचल को दिल्ली के हाथों की कठपुतली नहीं बनने दिया जाएगा। हिमाचल की जनता जागरूक है और अपने अधिकारों को जानती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में मुफ्त की राजनीति नहीं चलने वाली है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केजरीवाल हिमाचल के लोगों को मुफ्त की राजनीति कर खरीदना चाहते हैं। मनकोटिया ने कहा कि हिमाचल के लोग बिकाऊ नहीं है। मनकोटिया ने दिल्ली मॉडल को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि यहां यह मॉडल चलने वाला नहीं है।

मेजर मनकोटिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह केजरीवाल के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की जो भी बैठकें हो रही हैं वह दिल्ली में हो रही हैं और बिना मुख्यमंत्री हो रही हैं, ऐसा क्यों हो रहा है इस बात का भी जवाब देना होगा।