ठियोग हॉस्पिटल में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप, विभाग के ऑफिस के बाहर माकपा ने दिया धरना

CPI(M) sitting on dharna of health department

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला के ठियोग हॉस्पिटल में डॉक्टरों व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर ठियोग के माकपा विधायक कार्यकर्ताओं , स्थानीय पँचायत प्रतिनिधियों व अन्य लोगो के साथ डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर पर धरने पर बैठ गए है। ठियोग में 150 बिस्तर वाला हॉस्पिटल महज 4 नर्सों की सहायता से चल रहा है।

माकपा विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि 150 बिस्तर वाला ठियोग हॉस्पिटल महज 4 नर्सों की सहायता से चल रहा है । उन्होंने कहा कि ठियोग हॉस्पिटल में विभिन्न विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर पहले से ही नही थे लेकिन एनैस्थीजिया का जो डॉक्टर था उसका भी सरकार ने तबादला कर दिया और इस विषय मे उन्होंने सरकार और विभाग का हर स्तर पर दरवाजा भी खटखटाया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि जब इस विषय में स्वास्थ्य निदेशक से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बातचीत करने से इनकार कर दिया । इसलिए उनके और लोगों के पास यह आखरी विकल्प है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें मानी नही जाती है तब तक वह उठने वाले नही है और यह धरना अनिश्चित कालीन चलता रहेगा ।