हिमाचलः बिना परमिशन रेहड़ी-फहड़ी लगाने पर लगेगा 10 हजार रुपए जुर्माना

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

स्थित स्मार्ट सिटी धर्मशाला को सुंदर बनाने के लक्ष्य को देखते हुए प्रशासन द्वारा कई कार्रवाही अमल में लाई जा रही हैं। यहां बेतरतीब तौर तरीकोें से कामकाल करने वालों पर नगर निगम सख्ती बरतने को तैयार है। नगर निगम धर्मशाला की ओर से इसी सिलसिले में पहला फैसला शहरभर में सड़कों के किनारे बेतरतीब और बिना लाइसेंस के रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। फैसले के तहत अब अगर धर्मशाला नगर निगम के दायरे में आने वाली सड़कों पर अगर कोई रेहड़ी-फहड़ी लगाता है तो नगर निगम धर्मशाला द्वारा उनसे 2 से 10 हजार तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

नगर निगम के महापौर औंकार नैहरिया की मानें तो बिना बैंडिंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के शहर में रेहड़ी फहड़ी लगी तो उसका पहली बार 2000 का चालान, दूसरी बार 5000 रुपये और तीसरी बार 10 हजार का चालान और साथ में वस्तुओं को बिना वापसी पॉलिसी के उठा लिया जाएगा। इसके अलावा, अगर रजिस्ट्रेशन रेहड़ी वाले भी शर्तों और नियमों की अवहेलना करते हैं तो उन्हें भी पहली बार 100 रुपए का चालान, दूसरी बार 5000 रुपये, तीसरी और चौथी बार उल्लघन करने पर उनका लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।