हिमाचलः 108 टीन बिरोजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। देहरा

उपमंडल देहरा के तहत पुलिस को बड़ी कमयाबी मिली है। यहां पर हनुमान चौक में पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान 108 टीन बिरोजा पकड़े हैं। एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह गाड़ियों की रूटीन चेकिंग कर रहे थे तो एक गाड़ी एचपी 66-2332 कांगड़ा की ओर से आ रही थी, जिसे देहरा पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस की ओर से उस गाड़ी के अंदर 108 टीन विरोजा के रखे मिले।

गाड़ी सवार शख्‍स इस संबंध में कोई दस्‍तावेज नहीं दिखा पाया, इसके बाद पुलिस ने इन्‍हें कब्जे में ले लिया। वाहन में सवार दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने अपराधियों व गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया हुआ है। क्राइम रोकने के लिए मुहिम शुरू की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने बताया पुलिस गश्त के दौरान गाड़ी से यह बिरोजा प्राप्त किया है।

वहीं गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति उक्त बिरोजा के कागज पुलिस के सामने पेश नहीं कर सके। इस पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है। यह बिरोजा कहां से लाया जा रहा था और कहां पर ले जाया जा रहा था, इस बारे में पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। अभी पुलिस की पूछताछ जारी है