विकास कार्यों को लेकर न्यासियों ने प्रशासन को घेरा, बैठक का किया बहिष्कार

जिलाधीश के आश्वासन के उपरांत लिया बैठक में भाग

नरेश धीमान। चामुंडा

श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शरदीय नवरात्र को लेकर प्रशासन व न्यास के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया जाना था, परंतु सभी न्यास सदस्यों ने काफ़ी समय से लंबित पड़े कार्यों को लेकर बैठक का बहिष्कार किया। न्यासी अनिल गौड़, मुनीष सूद, संसार मित्र, कैलाश वालिया, रामकृष्ण, हिमाशुं अवस्थी, अजीत व विनोद कुमार ने बताया कि पिछले काफ़ी समय से प्रशासन हमें भी आश्वासन देता आ रहा था पर आज दिन तक एक भी कार्य नहीं किया गया।

अनिल गौड़ ने बताया कि शिव मंदिर के कार्य 6 वर्षों से चला है, हिमानी चामुंडा के कार्यों को चले 7 वर्ष हो गए, परंतु अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वहीं, कई बर्षों से चामुंडा मंदिर बिना पुजारियों के चल रहा है अभी तक पुजारी नियुक्त नहीं किए गए, जबकि सरकार से 3 वर्ष पहले स्वीकृति मिल चुकी है। कई वर्षाें से यज्ञशाला व माता की रसोई का एस्टीमेट नहीं बनाया जा सका। बाबजूद इसके की पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता भी हमारे। न्यास के सदस्य हैं। क्या कारण है। डेढ़ वर्ष से जमीन रोप वे के नाम हो चुकी है, फिर भी प्रोजेक्ट को क्यों लटकाया जा रहा है। इसका हमें जबाव चाहिए। इन्ही मुद्दों को लेकर हमने बैठक का बहिष्कार किया था। जब इस बाबत एसडीएम हरीश गज्जू से बात की तो उन्होंने बताया कि न्यासियों ने इन मुद्दों को लेकर बहिष्कार किया था। इस पर जिलाधीश कांगड़ा से फोन पर बात की तो उन्होंने न्यासियों को आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर ज्यादातर समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा, जिसके बाद न्यासियों ने बैठक में भाग लिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।http://https://bit.ly/3Ew6MWU