हिमाचल: नहीं लौटे घर 14 और 11 वर्षीय भाई , पिता ने मांगी पुलिस से मदद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोगों के लापता होने के मामलों की बढती संख्या के बीच ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से सामने आया है।
जहां उपमंडल गगरेट के अंतर्गत आते संघनई गांव निवासी दो नबालिग लड़के अचानक से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। वहीं, अब बच्चों के पिता द्वारा इस बात की शिकायत पुलिस को दी है।

वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर इस सम्बन्ध में आगामी छानबीन शुर कर दी है। बच्चों के पिता अशोक कुमार पुत्र किशन देव ने पुलिस को इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके तीन बच्चे हैं।

16 सितंबर को उनके दो बड़े बेटे जिनमें 14 साल का अंशु कुमार व छोटा बेटा 11 साल का गुरप्रीत घर से बाजार में सब्जी लेने गए थे जोकि वापिस घर नहीं लौटे।

उन्होंने आगे बताया कि वे दोनों बच्चों को अपने रिश्तेदारों व आस पड़ोस में हर जगह तलाश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अबतक बच्चों की कोई खोजखबर नहीं मिली है।

उन्होंने पुलिस से बच्चों को ढूंढने की गुहार लगाई है। एसपी अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बच्चों के पिता की शिकायत पर बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।