हिमाचलः मूसलाधार बारिश के कारण चंद्रताल झील में फंसे 300 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Himachal: 300 people stranded in Chandratal lake due to fresh snowfall, rescue operation underway
हिमाचलः मूसलाधार बारिश के कारण चंद्रताल झील में फंसे 300 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उज्जवल हिमाचल। लाहौल-स्पिति
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कबायली क्षेत्र लाहौल-स्पिति में भी सूबे में जारी मूसलाधार बारिश ने कहर मचाया है। जिला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चंद्रताल झील में 300 लोग फंसे हुए हैं। जिन्हें मंगलवार को सुबह मौसम साफ होते ही रेस्क्यू किया जाएगा। एडीसी जिला लाहौल स्पीति राहुल जैन ने कहा कि इनमें 225 पुरूष और 75 महिलाएं शामिल है।

इनमें हिमाचल प्रदेश से 35 और अन्य राज्य से 262 लोग शामिल हैं। चंद्रताल में फंसे हुए विदेशी नागरिक 3 हैं जिन में दो आयरलैंड से और एक अमेरिका से है। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह सभी लोग सुरक्षित हैं।यह खबर पढ़ेंः

यह खबर पढ़ेंः जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे 3 लोगों को राफ्ट से किया रेस्क्यू

रेस्क्यू के दौरान पहले दिन सिर्फ 13 किलोमीटर का सड़क मार्ग ही बहाल हो पाया है। मशीनरी रोड़ पर तैनात है और रात होने के कारण रेस्क्यू रोका गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी भी बर्फबारी हो रही है।

बता दें कि चंद्रताल में फंसे हुए लगभग 300 लोगों को निकालने के पहले दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 13 किलोमीटर की बर्फ को सड़क से हटाया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एडीसी लाहौल-स्पिति राहुल जैन, एसडीएम हर्ष नेगी और स्थानीय गांव लोसर तथा पांगमों के युवक शामिल हैं।

चंद्रताल के लिए 38 किलोमीटर का सड़क मार्ग बर्फ से बंद पड़ा हुआ है। क्षेत्र में तापमान माईनस 8 डिग्री सेल्सियस है। अभी भी क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।