हिमाचलः बिना बुलाई मेहमान बनकर आई महिला ने चुराए लाखों के जेवरात व नकदी

Himachal: A woman who came as an uninvited guest stole jewelry and cash worth lakhs
हिमाचलः बिना बुलाई मेहमान बनकर आई महिला ने चुराए लाखों के जेवरात व नकदी

उज्जवल हिमाचल। परागपुर
परागपुर में बिना बुलाए मेहमान बनकर आई महिला ने बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया है। महिला करीब 12 लाख के जेवरात सहित 10 हजार की नकदी लेकर अचानक फिल्मी स्टाइल में रफूचक्कर हो गई है।

इस वारदात का पता उस वक्त लगा जब घर की मालकिन करीब दो हफ्ते के बाद घर पहुंची तो उसकी गोदरेज की अलमारी से गले का हार, सोने की चैन, झुमके, टिक्का, सोने के कड़े, लॉकेट, पांच अगुठियां, टॉप्स, चांदी की पायल, चांदी का कड़ा सहित दस हजार रुपये गायब थे।

सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे एसएचओ संदीप पठानिया ने बताया कि वारदात के दौरान करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ही घर पर थी। उपरोक्त लुटेरी महिला हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर आई और बुजुर्ग महिला को बताया कि वह उसकी बहू की बहुत पुरानी सहेली है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मूसलाधार बारिश के कारण चंद्रताल झील में फंसे 300 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


वह उससे मिलने आई है। महिला ने बुजुर्ग महिला को विश्वास में लिया और बाथरूम में नहाने का बहाना बनाकर उसने कमरे में रखी गोदरेज अलमारी की चाबी को निकालकर अलमारी से सारे गहने निकालकर गायब हो गई। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को साथ लेकर वह खुद मौके पर गए थे।

जेवरात व नकदी चुराने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व जांच जारी है। बहुत जल्द चोरी को अंजाम देने वाले शातिर महिला सलाखों के पीछे होगी। यह परागपुर क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में चोरी करना कोई पहला मामला नहीं है। इससे दो महीने पहले एक कपड़े की दुकान से भी हजारों रुपये की नकदी लेकर एक लुटेरा फरार हो गया था, जो आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

संवाददाताः गौरव सेठी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।