हिमाचलः बागवानी एवं राजस्व मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का लिया जायजा

Himachal: Horticulture and Revenue Minister visited flood affected areas and took stock of the situation
हिमाचलः बागवानी एवं राजस्व मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने आज तड़के मंडी शहर, पंडोह और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान सीपीएस संजय अवस्थी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया तथा जिलाधीश अरिंदम चौधरी भी उनके साथ रहे।

मंत्री ने मंडी में हनुमान घाट तथा अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनसे बात की तथा उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से पीड़ित सभी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मूसलाधार बारिश के कारण चंद्रताल झील में फंसे 300 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सबकी सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। मंत्री ने प्रभावितों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी की तथा जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि लगातार भारी बारिश से मंडी समेत पूरे प्रदेश में बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है व अनेक परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। सभी परियोजनाओं को यथाशीघ्र बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या पेश न आए।

ब्यूरो रिपोर्ट मंड़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।