हिमाचलः आसमान से बरसी आफत से औद्योगिक क्षेत्र में लगी करोड़ों की चपत

Himachal: The storm rained from the sky caused crores in the industrial sector
हिमाचलः आसमान से बरसी आफत से औद्योगिक क्षेत्र में लगी करोड़ों की चपत

उज्जवल हिमाचल। बीबीएन
आसमान से बरसी आफत ने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-नालागढ़-बरोटीवाला के उद्योगों को 100 करोड़ से ज्यादा की चपत लगा दी है। बारिश के कारण उपजे हालातों की वजह से बीबीएन के उद्योगों में न तो वर्कर पहुंच पा रहे हैं, न ही तैयार व कच्चे माल की आपूर्ति हो पा रही है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः बागवानी एवं राजस्व मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का लिया जायजा


दरअसल औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन खासकर बद्दी व बरोटीवाला में पानी के सैलाब ने जमकर उत्पात मचाया है। बद्दी-बरोटीवाला का हरियाणा से संपर्क टूटने के बाद से पिंजौर, कालका, चंडीगढ़, खरड़, पंचकूला, जीरकपुर से आने वाले हजारों उद्योग कर्मी ड्यूटी पर नहीं आ सके, जिसके चलते उद्योगों में कामकाज खासा प्रभावित हुआ है।

इसके अलावा वैकल्पिक सडक़ मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से उद्योगों में कच्चे माल की आवाजाही भी रुक गई है और तैयार माल भी गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट बीबीएन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।