हिमाचलः जनवरी व फरवरी में सामान्य से 33 प्रतिशत अधिक बारिश हुई

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में जनवरी में हुई अधिक बारिश का परिणाम है कि फरवरी में सामान्य से 22 प्रतिशत कम बारिश हुई। बावजूद इसके इस वर्ष यानी जनवरी-फरवरी में सामान्य से 33 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। दो माह के दौरान किन्नौर में 24 और लाहुल स्पीति में 20 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश हुई। अन्य जिलों में सामान्य से 30 से 251 प्रतिशत तक अधिक बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक सिरमौर में 365.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 251 प्रतिशत अधिक है।

प्रदेश में फरवरी के दौरान 75.5 मिलीमीटर बारिश हुईए जबकि सामान्य तौर पर 97.2 प्रतिशत बारिश होनी चाहिए थी। हालांकि फरवरी में ऊना में 42 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से दो प्रतिशत अधिक रही। किन्नौर में सामान्य से 48 और लाहुल स्पीति में सामान्य से 46 प्रतिशत कम बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि फरवरी में एक सप्ताह के दौरान बारिश होने से स्थिति में सुधार हुआ है।