हिमाचलः स्वर्गीय न्यायाधीश मेहर चंद महाजन ट्रस्ट द्वारा 5 दिवसीय फ्री कैंप का किया शुभारंभ

हिमाचलः स्वर्गीय न्यायाधीश मेहर चंद महाजन ट्रस्ट द्वारा 5 दिवसीय फ्री कैंप का किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा क्षेत्र (Kangra Area) के नूरपुर में स्वर्गीय न्यायाधीश मेहर चंद महाजन ट्रस्ट द्वारा भडवार में पांच दिवसीय आंखों के फ्री कैंप का किया शुभारंभ किया गया। चेकअप के बाद फ्री में चश्मे भी बांटें गए। आजाद भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश व जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मेहरचंद महाजन के पैतृक गांव भडवार में लोगों ने इस शिविर का फायदा उठाया।

यह जानकारी इस ट्रस्ट के मैनेजर एसके शर्मा ने देते हुए बताया कि स्वर्गीय मेहर चंद महाजन द्वारा एक ट्रस्ट का भी बनाया गया है जो लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाता है। उसी के अंतर्गत इस फ्री आई स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया है। एसके शर्मा ने बताया कि आंखों का चेकअप कर नजर के चश्मे भी फ्री लोगों में बांटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान के लिए मिलेगी मनरेगा के तहत एक लाख की राशिः मंत्री अनिरुद्ध सिंह

उन्होंने कहा कि आज कैंप का आयोजन न्यायधीश मेहर चंद महाजन के निवास स्थान पर किया गया तथा कल भडवार पंचायत भवन में सुबह 10ः00 बजे से लेकर शाम 4ः00 बजे तक चेकअप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्ति सिर्फ आधार कार्ड साथ लाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

पंचायत प्रधान अरुण कुमार ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कैंप की बहुत जरूरत रहती है। उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी तथा खान-पान सही ना होने के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अंकों की समस्या से परेशान हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हमारी पंचायत व आसपास की पंचायतों का हर व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।