हिमाचलः ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान के लिए मिलेगी मनरेगा के तहत एक लाख की राशिः मंत्री अनिरुद्ध सिंह

Himachal: An amount of one lakh will be given under MNREGA for the loss in rural areas: Minister Anirudh Singh
हिमाचलः ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान के लिए मिलेगी मनरेगा के तहत एक लाख की राशिः मंत्री अनिरुद्ध सिंह

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बीते दिनों हुई भारी बारिश से चार हजार करोड़ का नुक्सान हुआ है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों, डंगो और खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं पंचायतीराज ओर ग्रामीण विकास विभाग मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रास्तों व डंगो के मरम्मत के लिए तत्काल प्रभाव से एक लाख देने के विभाग को निर्देश जारी कर दिए है और तुरंत प्रभाव से मनरेगा योजना के तहत एक लाख देने को कहा है।

पंचायती राज अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में बरसात में भारी नुकसान हुआ है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी रास्ते दंगे और खेतों को नुकसान पहुंचा है। इसको देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से मनरेगा योजना के तहत प्रभावित लोगों को एक लाख की राशि तत्काल प्रभाव से देने का फैसला लिया गया है ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बारिश से हुए नुकसान से कुछ राहत मिल सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः इस मानसून में करीब 60 हजार लोगों की हुई घर वापसीःरोहित ठाकुर


पहले निजी भूमि में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मनरेगा के तहत राशि नही दी जाती थी लेकिन अब आपदा को देखते हुए निजी भूमि मालिको को भी राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राशि केवल मात्र एक पत्र लिखने पर ही दे दी जाएगी ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके।

सेपु बड़ी खाने से नही चलेगा काम, बुरे वक्त में भी खड़े रहे पीएम मोदी
अनिरुद्ध सिंह ने केंद्र पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में आपदा आई है। ऐसे में केंद्र सरकार हिमाचल 5 हजार करोड़ की आर्थिक मदद करे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल को लेकर अभी तक कोई बयान नही आया। उन्हें उत्तरांचल की ज्यादा चिंता है जबकि पीएम के लिए देश के सभी राज्य एक संम्मान होते है। पीएम मोदी हिमाचल को आपदा राज्य घोषित करे। उन्होंने कहा कि सेपु बड़ी खाने से ही काम नही चलेगा बुरे वक्त में खड़े भी रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।