हिमाचलः इस मानसून में करीब 60 हजार लोगों की हुई घर वापसीःरोहित ठाकुर

Himachal: About 60 thousand people returned home this monsoon: Rohit Thakur
हिमाचलः इस मानसून में करीब 60 हजार लोगों की हुई घर वापसीःरोहित ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
भारी बारिश से हुई हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में तबाही के बाद अब पर्यटकों को रेस्क्यू करने और जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ख़ुद दो दिनों से कुल्लू, मनाली, लाहौल स्पीति और मंडी में राहत एवम बचाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और मंत्रियो को भी अब सीएम ने जिम्मेदारियां तय कर दी है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) को भी शिमला ज़िला में राहत एवम बचाव कार्य और समन्वय का जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः महीने भर के अंदर बिगड़ा रसोई का बजट, टमाटर हुआ 200 रूपये किलो


रोहित ठाकुर ने बताया कि आज कुल्लू जिला से पर्यटकों की 10 हजार गाड़ियां भेजी गई है जिसमें 50 से 60 हजार पर्यटकों की सकुशल घर वापसी हुई है। प्रदेश में अब तक मॉनसून से 88 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग लापता हैं और 4000 करोड़ के आसपास इस मानसून में प्रदेश को नुकसान हो गया है, जो आने वाले समय में और अधिक बढ़ने की आशंका है।

लाहौल स्पीति के चंद्रताल में हेलीपैड ना होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है इसलिए अब सड़क मार्ग से फंसे हुए पर्यटकों का रेस्क्यू किया जाएगा जिसके लिए मंत्री जगत सिंह नेगी को जिम्मा सौंपा गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।