हिमाचलः महीने भर के अंदर बिगड़ा रसोई का बजट, टमाटर हुआ 200 रूपये किलो

हिमाचलः महीने भर के अंदर बिगड़ा रसोई का बजट, टमाटर हुआ 200 रूपये किलो

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
मॉनसून (Monsoon) सीजन में हर साल सब्जियों के दामों में तेजी देखी जाती है, लेकिन इस बार कीमतें कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ती जा रही हैं। इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। आम दिनों में 20 से 30 रुपये किलो में बिकने वाले टमाटर अब 200 रुपये किलो के हिसाब से कांगड़ा में बिक रहा है। कई सब्जियों के दाम भी आसमान छूते जा रहे हैं। महीने भर के अंदर ही रसोई का बजट कैसे बिगड़ गया पता ही नहीं चला।

बता दें कि कांगड़ा मंडी में टमाटर 140 रुपए किलो बिक रहा है, और कांगड़ा मार्केट में टमाटर ग्राहकों को 200 किलो उपलब्ध हो रहा है। टमाटर के दाम सौ पार चल रहे हैं, जिस कारण गृहिणियों ने भी टमाटर से दूरियां बनानी शुरू कर दी है। जहां एक ओर बरसात ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाना शुरू कर दिया है, वहीं टमाटर के आसमान छूते दाम गृहिणियों के पसीने छुड़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः एक व्यक्ति द्वारा पूरे गांव का रास्ता बंद करने से लोग परेशान


कांगड़ा मंडी में लगभग रोजाना 60 से 70 क्रेट ही टमाटर के पहुंच रहे हैं, वह भी अच्छी हालत में टमाटर नहीं है। कांगड़ा सब्जी व्यापारियों का कहना है कि टमाटर का रेट एकदम आसमान छूने लगा है जिस कारण टमाटर बेचना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले हम 5 से 6 का क्रेट टमाटर रोजाना देख लिया करते थे लेकिन अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि पूरे दिन में 1 क्रेट टमाटर बेचना भी मुश्किल हो रहा है

कई टमाटर विक्रेता बैठे घर
कांगड़ा में कई विक्रेता ऐसे थे जो सिर्फ टमाटर ही बेचते थे। जानकारी के अनुसार कांगड़ा में लगभग 25 से 30 रेहड़ियां टमाटर की ही लगती थी लेकिन टमाटर का भाव आसमान छूने लगा है जिस कारण उन्होंने टमाटर भेजना बंद कर दिया और घर में बैठ गए हैं। टमाटर विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर का रेट ज्यादा होने से हम टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं। जिसका कारण हमारे परिवारों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।