एक व्यक्ति द्वारा पूरे गांव का रास्ता बंद करने से लोग परेशान

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला की धरोग पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल गांव के एक व्यक्ति द्वारा सड़क को रोके जाने पर एसपी व डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा से मिला। प्रतिनिधि मंडल में आए लोगों ने बताया कि करीब 20 साल पहले ग्राम पंचायत धरोग के सौजन्य से गाहलियां गांव के लिए कंक्रीट युक्त पक्की सड़क बनाई गई थी। और उस समय सभी गांववासियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिए गए थे।

लेकिन आज गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव की पक्की सड़क उखाड़ दी है जिससे सभी गांव वासियों की आवाजाही में रूकावट आ गई हैं। जिसके चलते आज उपायुक्त हमीरपुर के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कृषि और पशुपालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाएं युवाः किशोरी लाल

ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा पूरे गांव का रास्ता बंद करने से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के लिए एकमात्र वहीं सड़क जहां से आवाजाही होती है लेकिन पिछले 1 सप्ताह से रास्ता बंद किए जाने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए सभी ने अपनी जमीनें दी है लेकिन आज एक व्यक्ति द्वारा सड़क को रोक दिया गया है वहीं लोगों का कहना है कि उनकी गाड़ियां उसी सड़क से जाती हैं और वही उनकी रोजी-रोटी है वह सड़क बंद होने के कारण अपने वाहन भी नहीं चला पा रहे हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।