हिमाचलः हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, परिवार ने बिजली बोर्ड पर लगााए आरोप

हिमाचलः हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, परिवार ने बिजली बोर्ड पर लगााए आरोप

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
पठानकोट-मंडी हाईवे (Pathankot-Mandi Highway) पर चल रहे फोरलेन निर्माण के चलते अवैध रूप से की जा रही मक डंपिंग के दौरान एक व्यक्ति हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना ज्वाली तहसील के अंतर्गत 32 मील की पंचायत सिंहुणी में घटित हुई है।

मृतक की पहचान शमशेर सिंह के रूप में की गई है। बता दें कि 32 मील में फोरलेन का कार्य एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है। फोरलेन निर्माण कार्य में सड़क से निकल रही मिट्टी लोगों के घरों के पास ही अवैध रूप से फैंकी जा रही है, जिसके चलते बिजली की हाई वोल्टेज की तारें अब लोगों के घरों को छूने लगी हैं।

इसी के चलते शमशेर सिंह हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने डंपिंग के चलते घरों को छू रहीं हाई वोल्टेज की तारों के बारे बिजली बोर्ड को भी अवगत करवाया था लेकिन इस पर बिजली विभाग की ओर से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई, जिसकी कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः होटलों में किसी को भी कमरा देने से पहले उनसे सारी डिटेल प्राप्त करेंः रोहिन डोगरा


स्थानीय लोगों में एनएचएआई और बिजली बोर्ड के खिलाफ काफी रोष है। वहीं मृतक शमशेर सिंह के भाई बहादुर सिंह का कहना है कि विद्युत बोर्ड को एनएचएआई द्वारा मिट्टी की अवैध डंपिंग के बारे में अवगत करवाया था लेकिन उस पर विभाग द्वारा अमल नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड व एनएचएआई की लापरवाही के चलते उनके भाई की जान गई है, ऐसे में उनके भाई के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं एसडीएम ज्वाली ने कहा कि बिजली की हाई वोल्टेज की तारों की चपेट में आने से सिहुणी निवासी की हुई मौत पर फोरलेन कंपनी को मुआवजा देगी व उनके बेटे को कंपनी में रोजगार भी मुहैया करवाया जाएगा। इतना ही नहीं, एक्सियन विद्युत बोर्ड ने कहा कि ये हादसा कंपनी द्वारा अवैध डंपिंग के चलते हुआ है। कंपनी को बाकायदा नोटिस जारी कर दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट ज्वाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।