हिमाचलः होटलों में किसी को भी कमरा देने से पहले उनसे सारी डिटेल प्राप्त करेंः रोहिन डोगरा

Himachal: Before giving room to anyone in hotels, get all the details from them: Rohin Dogra
हिमाचलः होटलों में किसी को भी कमरा देने से पहले उनसे सारी डिटेल प्राप्त करेंः रोहिन डोगरा

उज्जवल हिमाचल। नादौन
मानव तस्करी निरोधक यूनिट एवं नादौन पुलिस (Nadaun Police) की संयुक्त टीम ने डीएसपी रोहिन डोगरा की अगुवाई में नादौन के विभिन्न होटलों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र व शहर के विभिन्न होटलों में निरीक्षण के दौरान संचालकों को नशे के विरुद्ध तथा अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध चेताया तथा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी व्यक्ति को कमरा देने से पहले उनकी पहचान पुख्ता करें तथा आधार कार्ड की एक कॉपी अपने पास रखें।

रोहिन डोगरा ने संचालकों को चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्ति को कमरा ना दें जो अपनी पहचान छुपाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी अनैतिक वह अवैध कार्य का पता चलते ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। शनिवार सांय जैसे ही पुलिस टीम ने कार्यवाही आरंभ की वैसे ही होटल संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कम्पयूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 22 जून तक

पुलिस की इस कार्यवाही की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों के होटल संचालकों के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई। इस संबंध में डीएसपी रोहिन डोगरा ने बताया कि क्षेत्र के होटलों में औचक निरीक्षण किया गया है तथा संचालकों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी अवैध कार्य की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।