उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर भारत बहुभाषी ,बहु धर्मी और बहू संस्कृति का देश है और यही विभिन्नता इसकी एकता और अखंडता का प्रतीक है लेकिन केंद्र में सत्ताधारी दल द्वारा इस ढांचे को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जोकि देश की जनता के लिए चिंतनीय विषय है कांग्रेस पार्टी की सोच हिन्दोस्तान की आत्मा है इस पर चोट करने वालों से कांग्रेस लड़ने और हराने में पूरी तरह से सक्षम है। य़ह बात कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी आनन्द शर्मा ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के बौड में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपनी उपलब्धियों पर बहस करने के बजाय के ऊल जलूल के मुद्दों पर बातें कर जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहा हैं। शर्मा ने कहा कि य़ह कोई साधारण चुनाव नहीं है दो विचारधाराओं की लड़ाई है और सारा विश्व भारत की ओर देख रहा है कि भारत की जनता किस विचारधारा पर अपना विश्वास व्यक्त करती है।
आजादी के बाद कांग्रेस ने इस देश की एकता और अखंडता को कायम रखते हुए सुई से जहाज और बड़ी-बड़ी संस्थाओं का निर्माण करते हुए न केवल देश की एकता अखंडता को कायम रखा लेकिन दस साल से केंद्र में रहीं भाजपा ने देश के सभी बड़े-बड़े संस्थानों को अपने चंद मित्रों के हाथों सौंप कर देश की जनता के हकों को छीना। शर्मा ने कहा महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाल स्थिति चर्म सीमा पर पहुंच गई है। देश की अर्थव्यवस्था को नोटबंदी और गलत जीएसटी से तबाह कर दिया गया लेकिन इस विषयों पर बोलने की बजाय सत्ताधारी दल बिना मतलब के मुद्दों पर बात कर रहा है।हालत यह है कि देश के हर वर्ग को बहुत बड़ी चोट दी गई है लेकिन इसे अमृतकाल कहा जा रहा है। शर्मा ने कहा कि य़ह अमृत काल नहीं अन्याय काल कहा जाएगा।
अग्निवीर योजना लाकर सेना का किया अपमान
शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर न केवल सेना का अपमान किया है बल्कि देश भक्ति के जज्बे को समेटे सेना में जाने वाले युवाओं के सपनों को भी तार तार कर दिया है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि सत्ता में आने देश की ज्वलंत मुद्दों के स्थाई समाधान के साथ साथ इस अग्निवीर योजना को निरस्त किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल देश के संविधान को बदलने की फ़िराक़ में है लेकिन कांग्रेस इस कोशिश को पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ऐसी ताकतों को जनता के बीच उजागर करें कि उनका असली मकसद जनता नहीं है बल्कि चंद एक पूंजीपति ही हैं।
भाजपा के लोग अपना राजनीतिक चश्मा उतार कर देखें
उन्होंने भाजपा के बाहरी होने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हिमाचल उनकी जन्म स्थली है और जब-जब वह सक्षम बने तो समग्र हिमाचल में उन्होंने बड़े-बड़े संस्थानों को लाने में भूमिका अदा कर विकास को आगे बढ़ाया और जिला कांगड़ा भी इससे अछूता नहीं है। भाजपा के लोग अपना राजनीतिक चश्मा उतार कर देखें। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार, पूर्व विधायक नूरपुर अजय महाजन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय हाईकमान ने एक शीर्ष स्तर के नेता को कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाकर जनता को सम्मान दिया है।
आनन्द शर्मा ने सफल आयोजन के लिए अजय महाजन की पीठ थपथपाई
आनन्द शर्मा को भारी बहुमत से जीत दिलाकर भेजा जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी आनन्द शर्मा ने सफल आयोजन के लिए अजय महाजन की थपथपाई पीठ। कांग्रेस प्रत्याशी बौड में उमड़े कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर खासे उत्साहित दिखे और उन्होंने अजय महाजन को जमीन से जुड़ा नेता बताकर उनकी प्रशंसा की और उनके पिता स्व सत महाजन के साथ बिताए पलों को भी सांझा किया। महाजन की मांग पर शर्मा ने आश्वस्त किया कि यदि वह जनता के सहयोग से संसद पहुंचेंगे तो नूरपुर क्षेत्र का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अजय महाजन ने सम्बोधन में कहा कि नूरपूर मंडल कांग्रेस संगठन का हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर जाकर स्वयं को आनन्द शर्मा का चेहरा समझे। आज़ के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अजय महाजन का मनोबल ऊंचा करके फिर एक बार नूरपूर की राजनीति में संजीवनी दे डाली कि आप आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं। इस अवसर पर फतेहपुर के विधायक भवानी पठानिया ,इंदौरा के विधायक मलेनद राजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण पठानिया ,उद्योग निगम के उपाध्यक्ष विशाल, पूर्व मंत्री केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक अजय महाजन, पर्यटन निगम के निदेशक अंबर महाजन सहित हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।