हिमाचलः हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर ऐसोशिएशन खण्ड द्वारा बैठक का हुआ आयोजन

Himachal: Meeting organized by Himachal Pradesh Pensioners Welfare Association section
हिमाचलः हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर ऐसोशिएशन खण्ड द्वारा बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर ऐसोशिएशन खण्ड शाहपुर की बैठक शनिवार को प्रदेश उपप्रधान एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में वीआरसी हॉल शाहपुर में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लगभग 100 पेंशनर्ज ने भाग लिया। बैठक में सेवा निवृत्त कर्मचारियों के भिन्न-भिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा संघ की ज्वलन्त मांगों को सरकार के समक्ष रखने की सहमति प्रकट की गई।

शाहपुर खंड महासचिव चंडी दत्त शर्मा ने बताया कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति की समय अवधि के अनुसार तीन श्रेणियों में सैद्धान्तिक रूप से मानकर उनके सेवानिवृत्त लाभ को सरकार से दिलाने की मांग दोहराई गई। पहली श्रेणी में एक जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत कर्मचारी, दूसरी श्रेणी में एक जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2015 के बीच सेवा निवृत्त कर्मचारी तथा तीसरी श्रेणी में एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत्त कर्मचारी उस दायरे में आते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः अनाथ बच्चियों के आश्रम पर प्रदेश सरकार ने ताला जड़कर अच्छा नहीं कियाः हंसराज


उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों के सभी प्रकार बकाया राशि लंबित पड़ी है। बैठक में सभी कर्मचारियों की बकाया राशि अविलंब दिये जाने की पुरजोर मांग की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में अब तक देय, डीए की किश्तों को एक साथ देने की मांग सदस्यों द्वारा उठाई गई।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान सेठ राम, जिला मुख्य सलाहकार प्रभात चौधरी, कल्याण ठाकुर, श्रुतिपाल शर्मा, राधे श्याम मिश्रा, राजेश राणा, जगदीश गुप्ता, सतीश गुप्ता, राम आदर्श शर्मा व ब्लॉक महासचिव चण्डीदत्त शर्मा सहित अन्य सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।