हिमाचलः 13 दिन बाद जंगल में पड़ी मिली 80 वर्षीय लापता महिला

Himachal: 80-year-old missing woman found lying in the forest after 13 days
हिमाचलः 13 दिन बाद जंगल में पड़ी मिली 80 वर्षीय लापता महिला

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल के तलेली गांव से पिछले 13 दिनों से लापता 80 वर्षीय वृद्ध महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में बरामद हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के सपुर्द कर दिया हैं। हालांकि महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

उन्होंने कहा कि 80 वर्षीय महिला फूला देवी 20 जून को घर से लापता हुई थी। घरवालों द्वारा हरसंभव जगह तलाश करने के बाद भी कोई पता न चलने की सूरत में उनके बेटे शंकर दास ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 3 जुलाई को शाम के समय चनोल गांव के साथ लगते जंगल के नाले में दुर्गंध के साथ कुत्तों के भौंकने की आवाज जब सुनाई दी तो एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा तो पाया कि एक अज्ञात शव नाले में सड़ी-गली अवस्था में पड़ा हुआ था।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः वीरभद्र का संकल्प जहां 2 बच्चे भी होंगे वहां भी खोला जाएगा स्कूलः राजीव/सुखराम


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समक्ष घरवालों ने महिला के शव को उसके कपड़ों से पहचाना व किसी प्रकार का शक व शंका जाहिर नहीं की। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया की महिला की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। बहरहाल पुलिस की आगामी कार्यवाही जारी हैं। बुधवार को पुलिस की एफएसएल टीम ने घटना स्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।