हिमाचलः अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में होगा 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

हिमाचलः अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में होगा 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

उज्जवल  हिमाचल। धर्मशाला
अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला (Awasthi College of Education Dharamshala) द्वारा 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश कुमार धीमान ने कही। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धर्मशाला और देव भूमि शोध पीठ, उतराखंड के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

वहीं, इस संगोष्ठी का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन में चुनौतियां होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति संत प्रकाश बसंल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे व प्रोफेसर मनोज कुमार सक्सेना अध्यक्ष केंद्रीय विश्विद्यालय हि.प्र. व संगोष्ठी निदेशक भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगें।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः प्राचीन शिव मंदिर में धूमधाम से हुआ मां भगवती जागरण का आयोजन

उन्होंने कहा कि संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर प्रमोद कुमार अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग, भारतीय जनसंचार संस्थान भाग लेगें। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी दो दिवसीय रहेगी जो 8 और 9 जून को अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला में ही आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्सना व असिस्टेंट प्रोफेसर सुमीत मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।