हिमाचलः प्राचीन शिव मंदिर में धूमधाम से हुआ मां भगवती जागरण का आयोजन

हिमाचलः प्राचीन शिव मंदिर में धूमधाम से हुआ मां भगवती जागरण का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा (Kangra) के घुरकड़ी पंचायत के प्रधान अनील दमीर व अन्य पंचायत सदस्यों ने तरफ से प्राचीन शिव मंदिर में 21वां विशाल मां भगवती जागरण धूमधाम से करवाया गया। इस मौके पर कांगड़ा के विधायक पवन काजल (MLA Pawan Kajal) ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर मां के चरणों में माथा टेका, जिन्हें घुरकड़ी के प्रधान अनील दमीर व अन्य पंचायत सदस्यों ने मां की चुनरी से सम्मानित किया।

सोनम म्यूजिकल ग्रुप की ओर से मां का गुणगान पूरी रात किया गया। वहीं प्रसिद्ध गायक इशांत भारद्वाज व गायिका सोनम चौधरी द्वारा गाए हुए मां के भजनों पर सभी श्रद्धालुओं खूब झूमें। इस मौके पर विधायक पवन काजल ने कहा कि आपने हमेशा मेरा मान सम्मान किया। आप लोगों ने मुझे इस जागरण में बुलाकर धन्य किया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य ने किया खेल स्टेडियम का निरीक्षण


मैं माता रानी से यही अरदास करना चाहूंगा कि इस गावों के लोगों को माता रानी शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर विधायक ने 21,000 हजार रूपए जागरण के लिए व 11,000 हजार रूपए भड़ारे के लिए भेंट किए। जागरण में मां भगवती, राधा रानी व भगवान भोले मां पार्वती की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। इस मौके पर जागरण में मंच संचालन संदीप चौधरी ने भी भक्तों की वाहवाही लूटी।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।