हिमाचलः प्राइवेट टैक्सी चालक व देवभूमि टैक्सी यूनियन के बीच हुई गहमा गहमी

Himachal: A heated argument between private taxi driver and Devbhoomi Taxi Union
हिमाचलः प्राइवेट टैक्सी चालक व देवभूमि टैक्सी यूनियन के बीच हुई गहमा गहमी

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
प्राइवेट गाड़ियों में ढोई जा रही सवारियों को लेकर देवभूमि टैक्सी यूनियन काफी समय से परेशान चल रही थी जिसको लेकर टैक्सी यूनियन के चालक रोजी-रोटी को लेकर भी संकट गहरा गया था। इसी के तहत टैक्सी यूनियन ने प्राइवेट टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शाम के समय हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर एक प्राइवेट टैक्सी को सवारियां ढोते हुए पकड़ा, जिस पर प्राइवेट टैक्सी ऑपरेटर और देवभूमि टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गहमा गहमी भी देखने को मिली व काफी देर हंगामा चलता रहा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः लुधियाडवासी सड़क सुविधा से वंचित, भोग रहे नर्क की जिंदगी


यूनियन की ओर से इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस से की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन के कागजात की चेकिंग की और चालान काटा। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि यह अभियान और तेज किया जाएगा। जिला प्राइवेट वाहनों में यात्रियों को ढोया जा रहा है। जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है जबकि प्राइवेट वाहन वाले सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं और वे कोई टैक्स नहीं भर रहे हैं।

बढ़ती हुई महंगाई में टैक्सी परमिट गाड़ियों का टैक्स भी बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि यूनियन की ओर से जगह-जगह नाके लगाए जाएंगे और जो भी प्राइवेट वाहन में सवारियों को ढो रहे है। उनको पकड़ कर पुलिस और आरटीओ विभाग के माध्यम से नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी। वहीं बस स्टैंड पर यूनियन की ओर से शिकायत करने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने उक्त वाहन का चालान काट कर मामले को शांत करवाया।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।