हिमाचलः बलद खड़ड़ में एक व्यक्ति और बच्चे का किया गया रेस्क्यू

Himachal: A person and a child were rescued in Balad Kharar
हिमाचलः बलद खड़ड़ में एक व्यक्ति और बच्चे का किया गया रेस्क्यू

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
रविवार शाम के समय बद्दी पुलिस (Baddi Police) को सूचना मिली कि सनसीटी आउटडोर स्टेडियम बद्दी के सामने बालद खड्ड में एक बच्चा फंसा है, जिस सूचना पर बद्दी पुलिस के तत्पर और प्रशिक्षित अधिकारी के साथ पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और देखा कि एक बच्चा बहती हुई बाल्द खड्ड में बीचों-बीच गंभीर स्थिति में खडा है, जिसे बचाने के लिए एक व्यक्ति गुरदयाल सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी समलखा, पानीपत व हरियाणा तैर कर उस बच्चे के पास पंहुच चुका था, जिसने उक्त बच्चे को एक पत्थर के पास सुरक्षित खडा कर रखा था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रत्येक प्रभावित वर्ग के सहयोग के लिए प्रशासन प्रयासरतः डीसी


मौके की गंभीरता को पहचानते हुए, पुलिस टीम द्वारा तुरंत क्रेन मशीन को मौका पर बुलाया गया। जिस पर बिना किसी विलंब के रामराय क्रेन सर्विसस की एक क्रेन सनसीटी आउटडोर स्टेडियम के पास पहुंची जिसके बॉक्स में लखवीर सिंह उप पुलिस अधीक्षक बद्दी ने वहां मौजूद लोगों के साथ जाकर खड्ड के बीचों-बीच से उक्त बच्चे को बाहर निकाला जिसे तुरंत प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकाला गया, जिसके बाद उपचार के लिए भेजा गया। अब बच्चा पूरा सुरक्षित है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।