हिमाचलः सिविल अस्पताल के पास निर्मित डंगा गिरने से तीन मंजिला भवन आया खतरे के निशान पर

Himachal: A three-storey building came on the danger mark due to the collapse of a riot built near the Civil Hospital.
हिमाचलः सिविल अस्पताल के पास निर्मित डंगा गिरने से तीन मंजिला भवन आया खतरे के निशान पर

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन सिविल अस्पताल ज्वाली में लाखों की लागत से निर्मित पुराना तीन मंजिला भवन साथ लगते डंगा के दरकने से धराशायी होने की कगार पर पहुंच गया है लेकिन इसकी सुध कोई नहीं ले रहा है। सिविल अस्पताल जवाली के पुराने भवन के साथ ही डंगा लगा हुआ है जिसका कुछ हिस्सा करीबन 7-8 साल पहले गिर गया था तथा बुधवार रात को इसका करीबन पांच-छह फीट हिस्सा गिर गया व बाकी में दरार आ गई।

दरार आने से उसके ऊपर लगी लोहे की रेलिंग गिर गई। भवन के पास तक दरारें पहुंच गई हैं जोकि भारी बारिश में भवन को खतरा बन जाएंगी। इस डंगा के सारे हिस्से में दरारें आ गई हैं जिनमें पानी का रिसाब हो रहा है। इसका एक हिस्सा 7-8 साल पहले गिरा था जिसको न तो कांग्रेस सरकार लगवा पाई और न ही भाजपा सरकार लगवा पाई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः देश के किसी भी कोने में हो सकेगा गर्भवती महिला और बच्चे का टीकाकरण


अनदेखी का शिकार तीन मंजिला भवन हो रहा है। उस भवन में मरीजों को दाखिल किया जाता है तथा रात को सभी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व नर्स सहित अन्य स्टाफ इसी भवन में होता है। इस बारे में एसएमओ जवाली डॉ अमन दुआ ने कहा कि लोक निर्माण विभाग जवाली के पास डंगा लगवाने के लिए बजट आ चुका है लेकिन विभाग ने डंगा नहीं लगवाया है। उन्होंने कहा कि डंगा गिरने से अस्पताल के पुराने भवन को खतरा पैदा हो गया है।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।