हिमाचलः अचानक उठी पेट दर्द से जवान की मौत

Himachal: A young man died due to sudden stomach pain.
हिमाचलः अचानक उठी पेट दर्द से जवान की मौत

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली (Jwali) के अधीन पंचायत समकेहड़ के आईटीबीपी जवान सुशील कुमार (55) पुत्र दीवान चंद की लेह में ड्यूटी के दौरान पेट दर्द होने से मृत्यु हो गई। शहीद सुशील कुमार लेह में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान उनके पेट में दर्द उठा तथा सोमवार को उनकी मौत हो गई।

आईटीबीपी यूनिट ने इसकी सूचना शहीद के परिजनों को दी। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो परिजनों सहित समस्त पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। बुधवार को जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो हर किसी की आंखों में अश्रुधारा निकल पड़ी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शरण कॉलेज में तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

हर तरफ चीखोपुकार ही सुनाई दे रही थी। बुधवार को पैतृक श्मशानघाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आईटीबीपी की टुकड़ी ने हवा में फायर दागकर सलामी दी तथा उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। शहीद सुशील कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व माता छोड़ गया है।

भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने शहीद सुशील कुमार के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की तथा श्मशानघाट में पहुंचकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर समकेहड़ पंचायत के प्रधान मेहर सिंह, पपाहन पंचायत प्रधान नीतीश कुमार, कैप्टन सर्वजीत पठानिया, ठाकुर रघुवीर, उत्तम चौधरी, अशोक, करम चंद चौधरी, सोम राज हरवंश चौधरी, सुनील इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।