हिमाचलः चामुंडा नंदीकेशवर धाम मंदिर के समीप एक्सीडेंट और दुर्घटनाएं नहीं ले रहीं रूकने का नाम!

हिमाचलः चामुंडा नंदीकेशवर धाम मंदिर के समीप एक्सीडेंट और दुर्घटनाएं नहीं ले रहीं रूकने का नाम!

उज्जवल हिमाचल। योल
श्री चामुंडा नंदीकेशवर धाम मंदिर के समीप बड़ोई चौक में एक्सीडेंट और दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। चौंक में स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से है यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। पिछले तकरीबन दो-तीन महीने में ही यहां पर 12 से 15 दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें कई गाड़ियां अनियंत्रित होकर दुकानों के अंदर घुस जाती है जिसके कारण वहां के जो स्थानीय दुकानदार हैं उनको बहुत ही नुकसान झेलना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत किया गया पौधारोपण


बडोई चौक के पास ही सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल और प्राइमरी स्कूल, एक आंगनबाड़ी और एक प्राइवेट स्कूल है, जिसमें तकरीबन 500 के लगभग बच्चे रोजाना स्कूल पढ़ने आते हैं इस अतिवयस्त चौंक होने की वजह से यहां पर स्थानीय ग्रामीणों, श्रद्धालुओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।

यह चाैंक धर्मशाला-पालमपुर-कांगड़ा-नगरोटा होकर जाता है, जिसके कारण यहां पर दिन में हजारों गाड़ियां, मोटरसाइकिल, बस व ट्रक इत्यादि आते जाते हैं। सानिया पंचायत प्रधान, उपप्रधान और लोगों के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को बार-बार मौखिक रूप से और दूरभाष के माध्यम से भी कई बार शिकायत की गई उसके बावजूद भी यहां पर विभाग के द्वारा कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं लगाएं गए। स्थानीय उप प्रधान बोबी गोस्वामी पदर पंचायत का कहना है कि विभाग जल्दी से जल्दी स्पीड ब्रेकर बनाए जाए जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को जान माल का नुकसान ना हो सके।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।