चंबा में वन विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध लकड़ियों से भरी पिकअप

उज्जवल हिमाचल। चंबा

सलूणी-डनून संपर्क मार्ग पर वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के दौरान मालवाहक वाहन से देवदार और कैल की 125 कड़ियां बरामद कीं। मालवाहक वाहन चालक मौके पर टीम को कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहन समेत पकड़ी गई लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, पकड़ी गई लकड़ी के मालिक ने दस्तावेज उसके पास उपलब्ध होने की बात कही है। इस पर वन विभाग ने उसे एक सप्ताह में दस्तावेज जमा करवाने की बात कही है। अन्यथा विभाग नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा।

वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह सवा छह बजे के करीब डिप्टी रेंजर मुलक राज, कुलदीप कालिया और वन रक्षक मान सिंह और वीरेंद्र ने सलूणी-डनून संपर्क मार्ग पर ऐहणी में गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान मौके पर पहुंचे मालवाहक वाहन को रोककर टीम ने वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी के भीतर लकड़ी की 125 कड़ियां मिलीं।

इसकी जांच करने पर वे देवदार और कैल की पाई गईं। टीम ने पकड़ी गई लकड़ी के दस्तावेज चालक से मांगे तो वह हड़बड़ा गया और कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पकड़ी गई लकड़ी की बाजार में डेढ़ लाख कीमत बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे लकड़ी के मालिक ने उनके पास लकड़ी के दस्तावेज होने की बात कही। खैर, अब उसे सप्ताह भर का समय दस्तावेज दिखाने के लिए दिया गया है।

सलूणी के डीएफओ सुशील गुलेरिया ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर वन विभाग की टीम को यह सफलता मिली है। पकड़ी गई 125 कड़ियों के चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके कारण लकड़ी मालिक को दस्तावेज दिखाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।