हिमाचल: श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसे वसूलने पर कार्रवाई, विभाग ने लगाया जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। स्वारघाट

नयनादेवी श्रावण माह में मेलाें के दौरान श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसे वसूलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग बिलालपुर ने दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की है। जिसमें विभाग ने दुकानदारों से ज्यादा कर वसूली पर 2500 रुपये जुर्माना लगाया है। बिलासपुर के जिला नियंत्रक खाद्य एवंम आपुर्ति विभाग बृजेन्द्र सिंह पाठनिया की अगुवाई में गई टीम ने परवीन सिंऊटा सहायक नियंत्रक भार एवंम तोलक, व रजनी कालिया इंस्पेक्टर शामिल रहे हैं। इन्होंने नयनादेवी मेला में 20 दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़ेः- डब्ल्यूएचओ ने बूस्टर खुराक पर रोक लगाने का किया आह्वान:  डाॅ. पाल

यह भी पढ़ेः- हिमाचलः ट्रेन से लापता हुआ युवक

इस कार्रवाई में मात्र 5 दुकानदार सही पाये गये। जबकि 10 दुकानदारों को दोबारा गलती नहीं दोहराने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है। जबकि 5 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुये 2500 रुपये जुर्माना ठोका गया है। जानकारी के अनुसार, 5 दुकानदारों पर 2500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि ये दुकानदार श्रद्धालुओं से सामान की अधिकतम खुदरा मूल्य ‘‘एमआरपी’’ से ज्यादा कीमत वसूल रहे थे तथा पॉलीथिन का उपयोग कर रहे थे। जिला बिलासपुर के खाद्य एवंम आपूर्ति विभाग की टीम ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखें।