हिमाचल : चिट्टे सहित दो स्कूटी सवार गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। पांवटा साहिब

जिला में नशा तस्करों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है, लेकिन पुलिस भी इन पर अपना शिकंजा कसे हुए है। ताजा मामले में पुलिस ने 13.47 ग्राम चिट्टे सहित दो स्कूटी सवार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : हिमाचल : सर्वे में विधायक, मंत्री, सांसद का तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यमुना पुल के समीप दो स्कूटी सवार युवकों को पूछताछ के लिए रोका गया। शक के आधार पर जब युवकों की तलाशी ले गई तो इनमें से एक युवक की जेब से 13.47 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (37) सैनवाला ,पांवटा साहिब व सलमान (25) माजरा( पांवटा साहिब) के रूप में हुई है।