हिमाचलः कम्पनी पर लगा मनमानी का आरोप

उज्जवल हिमाचलः शिलाई

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 प्राधिकरण मार्ग पर सड़क चोड़ाई का कार्य जब से शुरू हुआ है, तब से लगातार विवादों भी बढ़ रहे हैं। मौका पर कार्य कर रही कम्पनियां लगातार प्राधिकरण के प्रोजेक्ट की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है और राजमार्ग के अधिकारियों सहित प्रोजेक्ट बनाने वाली इंजीनियरींग पर सवालिया निशान खड़े करती आई है, इस बार आरजीवी कम्पनी पर ग्रामं पंचायत बड़वास के ग्रामीणों ने अवैध मलबा डम्पिंग व जमीनों का उचित मुआवजा न मिलने का आरोप लगाए है, तथा मौका पर कार्य रुकवा दिया गया है। कार्य रुकने से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के खुलने के जल्दी आसार नही है, क्षेत्र वासियों को अभी और परेशानियों का सामना करना होगा।

पंचायत के लोगो को माने तो आरजीवी कम्पनी ने पंचायत के लोगो को विश्वास में नही लिया हैए राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जहां भूस्खलन हुआ है वही दूसरी तरफ वेतरतीव तरीके से मलबा डम्प किया जा रहा है, मलबा डम्प करने वाली भूमि की पैमाइश नही की गई है, खजियार व हैवणा में अवैध मलबे की डम्पिंग से लोगो का जो नुकसान हुआ है नही हुई है, तिलोरधार से लेकर बड़वास तक निकलने वाला सारा मलबा भूस्खलन वाले स्थान पर डाला जा रहा है, भूस्खलन वाली जगह पर दोबारा बनाई जा रही सड़क के लिए किसी तरह की कोई सुरक्षा नही है केवल कच्छी मिट्टी भरी जा रही है। जिसके कारण फिर से भुस्खलन होने के आसार पैदा हो जाएंगे इसलिए पंचायत वासियों ने आरजीवी कम्पनी का कार्य बंद करवा दिया है यदि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 प्राधिकरण नियमानुसार कार्य नही करता है, लोगो की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए कार्य नही करता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः- डब्ल्यूएचओ ने बूस्टर खुराक पर रोक लगाने का किया आह्वान: डाॅ. पाल
यह भी पढ़ेः- हिमाचलः ट्रेन से लापता हुआ युवक

उल्लेखनीय है कि आरजीवी कम्पनी ने खजियार नाले में बैतरतीव मलबा डम्प है जिसे बरसाती पानी अपने साथ कई किलोमीटरों में फैला गया है, इतना ही नही बल्कि फेंके गए मलबे की चपेट में पेयजल सॉर्स, सिचाई कुल, पंचक्कियां, घासनियां व उपजाऊ जमीन दर्जनों बीघों में बर्बाद हो गई थी जिसकी सारी जिम्मेदारी आरजीवी कम्पनी ने ली थी लेकिन क्षेत्रीय लोगो को जमीन बर्बाद होने का उचित मुआवजा नही मिल पाया है, दूसरी तरफ भुस्खलन से बन्द राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के मलबे व भुस्खलन वाले क्षेत्र में कंपनी सही कार्य नही कर रही है इसलिए लोगो मे कम्पनी व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 707 के प्रति भारी रोष व्याप्त है और मौका पर सड़क निर्माण कार्य बंद करवाया गया है उपमंडलाधिकारी पावटा से मामले में समाधान की अपील की गई है।