हिमाचलः सरकार से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टर्स ने घटाया पेन डाउन स्ट्राइक का समय

Himachal: After getting assurance from the government, doctors reduced the time of pen down strike
हिमाचलः सरकार से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टर्स ने घटाया पेन डाउन स्ट्राइक का समय

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रदेश में एनपीए की बहाली को लेकर चल रही चिकित्सकों की डेढ़ घण्टे पेन डाउन हड़ताल अब आज से 45 मिनट की होगी। आज डॉक्टर्स ने अपनी एनपीए बहाली की मांग को लेकर 45 मिनट पेन डाउन स्ट्राइक की। मंगलवार देर शाम चिकित्सक यूनियन की उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ बैठक हुई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नगर पंचायत शाहपुर ने जनता के सहयोग से चलाया सफाई अभियान

बैठक में चिकित्सकों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग 3 जून को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और इसमें चिकित्सकों के हित मे फैसला लिया जाएगा। इस पर चिकित्सकों ने फैसला लिया है कि वह आश्वासन के बाद हड़ताल डेढ़ घण्टे से घटाकर 45 मिनट कर देंगे। इस दौरान आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।