हिमाचलः दोहरे हत्याकांड मामले के बाद पंचायत वालों ने शुरू किया नशे के खिलाफ अभियान

Himachal: After the double murder case, Panchayat people started campaign against drugs
हिमाचलः दोहरे हत्याकांड मामले के बाद पंचायत वालों ने शुरू किया नशे के खिलाफ अभियान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश की पंचायत प्रधान कोपड़ा मीनू कुमारी ने आज संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोहरे हत्याकांड मामले में पहली नजर में यही लग रहा है कि आरोपी लड़का नशे की हालत में था। आज कोपड़ा पंचायत के निर्वाचित सदस्यों ने इस मामले में एक बैठक की है।

उन्होंने कहा कि हमने पंचायत के सभी सदस्यों ने मिलकर नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें पंचायत में अवैध नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की हालत में पाया जाता है या कोई अवैध नशे की सामग्री बेचते हुए पाया जाता या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा साक्ष्य सहित कोई शिकायत करता है तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से पंचायत या सरकार की तरफ से दी जाने वाली कोई भी सुविधा बंद कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचलः सडक़ पर पलटी ट्रैवलर, 20 के करीब यात्री हुए घायल


जैसे बीपीएल, सस्ता राशन, आवास योजना जैसी सभी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी। उधर कुछ पंचायतों के लोगों का कहना है कि काफी सालों से डिफेंस रोड के साथ कुछ दूरी पर पंचायत के आसपास अवैध रूप से शराब की बिक्री वाली बोतल, नशीले पदार्थों का व्यापार राजनीतिक आकाओं के संरक्षण जारी है लेकिन इस पर आज कोई भी सरकारी रोक न लगा सका।

उधर नुरपूर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के इर्द गिर्द भी अवैध शराब की बिक्री व नशे का कारोबार होने से अनेकों परिवार के सदस्यों ने जल्दी सुबह व देर शाम को सैर करना इसी खौफ में छोड़ दिया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।