उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
कुल्लू के बजौरा-कटौला मार्ग पर राहला के समीप कन्नौज में एक ट्रैवलर सडक़ पर पलट गई, जिससे 20 यात्री घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनते ही क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों के बचाव कार्य में जुट गए। वहीं 108 आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः 12 वर्षीय बच्चे द्वारा खुद रची गई अपहरण की फिल्मी कहानी
जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना में किसी को भी इतनी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। आपको बता दें कि ट्रैवलर में 20 के आसपास लोग सवार थे। अब यह कहां के थे, इसका पता नहीं चल पाया है। तेगूबेहड़ अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।