हिमाचल: उथड़ाग्रां दुर्घटना में जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कृषि मंत्री

घर जाकर प्रकट की सरकार की ओर से संवेदनाएँ’

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में हुई सड़क दुर्घटना (Accident) में जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हो कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने श्री चामुंडा नन्दीकेश्वर धाम में जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कृषि मंत्री ने मृतकों के घर में जाकर परिवार के लोगों से संवेदनाएँ प्रकट की।

कृषि मंत्री ने दुर्घटना प्रभावित तीनों परिवारों से मिलकर ढाँढस बांधा। उन्होंने परिवार के लोगों को इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज वे शोकग्रस्त परिवारों को सरकार की संवेदनाएँ (sensations) प्रकट करने आये हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चेस बोर्ड की तरह दिखेगी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड

उन्होंने कहा कि परिवार के साथ घटी इस दुर्घटना से प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी काफ़ी आहत हुए हैं और उन्होंने गहरी संवेदनाएँ और शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार विपदा ग्रस्त परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है।

उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये कि सरकार की जिस भी योजना का लाभ प्रभावित परिवारों को मिल सकता है, उसको उपलब्ध करवाया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25 हज़ार प्रति व्यक्ति और गंभीर रूप से घायलों के लिए 10 हज़ार रुपये की फ़ौरी राहत उपलब्ध करवायी गई है। इसके अतिरिक्त परिवारों की सहायता के लिए जो भी संभव होगा सरकार वो करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।