हिमाचलः चेस बोर्ड की तरह दिखेगी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड

Himachal: The outfield of Dharamshala Cricket Stadium will look like a chess board
हिमाचलः चेस बोर्ड की तरह दिखेगी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharmshala) में होने आईपीएल मैचों में स्टेडियम की आउटफील्ड चेस बोर्ड के डिजाइन में नजर आएगी। इसके लिए स्टेडियम की आउटफील्ड में शतरंज के डिब्बों के डिजाइन में घास की कटिंग की जा रही है। इस बार नई आउटफील्ड पर आईपीएल के मैच होंगे।
पिछले वर्ष फरवरी के अंत में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैचों के बाद स्टेडियम की नई आउटफील्ड का बनाने का काम शुरू किया गया था और इसमें पानी की ड्रेनेज के लिए नए एडवांस सब एयर सिस्टम को भी स्थापित किया गया। अब मैचों के दौरान होने वाली बारिश के कारण मैच ज्यादा देर बाधित नहीं होगा।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः धर्मशाला में होने वाले मैच तय करेगें पंजाब की प्लेऑफ की राह

मैदान बारिश के बाद करीब 20 मिनट में ही खेलने के लिए तैयार कर लिया जाएगा। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि इस बार नई आउटफील्ड पर आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। आउटफील्ड की घास की चेस पेटर्न में कटिंग की जा रही है। यह डिजाइन मैच के दौरान भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।