भारत-श्रीलंका टी-20, धर्मशाला मैदान में मैचों से पहले होगा एंटी ड्यू स्प्रे का छिड़काव

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-श्रीलंका टी-20 मैचों के दौरान मौसम ठंडा होने के कारण शाम के समय पड़ने वाली ओस का प्रभाव कम करने के लिए मैदान में पिचों सहित आउटफील्ड पर एंटी ड्यू स्प्रे का छिड़काव किया जाएगा। इससे क्षेत्ररक्षण के दौरान खिलाड़ियों को कम परेशानी होगी। मैदान में घास पर जमने वाली ओस की लेयर को हटाने के लिए बार-बार रस्सा घूमने से छुटकारा मिलेगा। मौसम साफ रहा तो इसका छिड़काव 25 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा।

26 और 27 फरवरी को मैच से करीब दो या तीन घंटे पहले इसका छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए एचपीसीए ने 15 लीटर एंटी ड्यू स्प्रे को मंगवाया है। हर तीन दिन हर रोज 5 लीटर स्प्रे का प्रयोग किया जाएगा। मैदान में एंटी ड्यू स्प्रे के छिड़काव के बाद मैदान में घास की पत्तियों पर एक चिकनी लेयर बन जाती है। इससे शाम के समय पड़ने वाली ओस पत्तों पर नहीं ठहरती है और ओस की बूंदें जमीन में चली जाती हैं। इससे मैदान में क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ियों को ओस से कम परेशानी झेलनी पड़ती है।

तीन एंटी ड्यू स्प्रे का किया जाएगा छिड़काव: चौहान
धर्मशाला में होने वाले टी-20 मैचों में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए एंटी ड्यू स्प्रे का छिड़काव किया जाएगा। मैदान में 25 से 27 फरवरी तक तीन दिन स्प्रे का छिड़काव होगा। इससे मैच में ओस का प्रभाव कम होगा और खिलाड़ियों को भी फील्डिंग करने में कम परेशानी होगी। इसके अलावा ज्यादा ओस पड़ने पर सुपर सोपर का इस्तेमाल किया जाएगा।