हिमाचलः गेयटी थिएटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अमृत महोत्सव

Himachal: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad celebrated Amrit Mahotsav at Gaiety Theater
हिमाचलः गेयटी थिएटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अमृत महोत्सव

उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला में एबीवीपी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची बबीता फोगाट ने देश में बढ़ रही हिंसा पर कहा कि आज मणिपुर ही नहीं छत्तीसगढ़, बंगाल सहित पूरे देश मे महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है। इससे महिलाएं और पूरी मानवता शर्मसार हो रही है।
राजस्थान महिला अपराधों में नंबर वन पर है। प्रधानमंत्री ने भी इस पर चिंता जाहिर की है और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस पर चिंता करने की जरूरत है। महिलाओं के सम्मान के लिए पूरे समाज को संगठित होने की जरूरत है और समाज को अपने सोच बदलने और महिलाओं को सशक्त करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चक्की पुल का बचाव कार्य हुआ शुरू

वहीं पहलवानों के धरने के सवाल के जवाब में बबिता फोगाट ने कहा कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारियों में मैदान में उतर गए है। मामला कोर्ट में हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें अपने न्याय व्यवस्था व प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है। बबिता फोगाट ने एबीवीपी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।