हिमाचलः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया बाढ़ प्रभावितों के लिए धन संग्रह अभियान

Himachal: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad started fund collection campaign for flood affected
हिमाचलः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया बाढ़ प्रभावितों के लिए धन संग्रह अभियान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला नूरपुर ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण आई आपदा के लिए विद्यार्थी परिषद् ने राहत कोष इकट्ठा करने का अभियान आज से चलाया है। हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसका सरकार ने 5000 करोड़ अनुमानित नुकसान का आकलन किया है, जिसकी भरपाई के लिए विद्यार्थी परिषद् ने नूरपुर में राहत कोष इकट्ठा करने का अभियान आज से चलाया गया है जो कि आज भी निरंतर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल में फंसें अधिकतर पर्यटकों को किया गया रेस्क्यूः ओंकार शर्मा

नूरपुर जिला संयोजक अंकित ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के साथ-साथ देश का एक जिम्मेदार सामाजिक संगठन भी है। देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल में हुए इस भीषण नुकसान की भरपाई के लिए राहत कोष इकट्ठा करने का अभियान आज से शुरू किया है जिसके तहत आज नूरपुर में धन संग्रह में अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि धन एकत्रित करके मुख्यमंत्री राहत कोष में डाला जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।