हिमाचलः हिमाचल में फंसें अधिकतर पर्यटकों को किया गया रेस्क्यूः ओंकार शर्मा

हिमाचलः हिमाचल में फंसें अधिकतर पर्यटकों को किया गया रेस्क्यूः ओंकार शर्मा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल में हुई भारी बारिश व बाढ़ की वजह से जगह-जगह फंसे लोगों व पर्यटकों को निकालने का काम जारी है। अधिकतर लोगों को निकाल लिया गया है। इस बीच मानसून की बरसात से अभी तक 100 से ज्यादा की मौत हो चुकी है, 1000 के करीब सड़कें बन्द पड़ी है।

प्रदेश में 60 हज़ार के लगभग लोगों को निकाल लिया गया है। आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि हिमाचल में फंसे पर्यटकों को निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान का जायजा लेने आ रहे हैं जगत प्रकाश नड्डा

118 लोगों को सांगला से हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर लिया है। लाहौल के चंद्रताल से भी 300 लोग रेस्क्यू कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि अब बड़ा रेस्क्यू नहीं बचा है, दूर दराज क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने की भी प्रयास किए जा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।