हिमाचल विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू, चार मार्च को बजट पेश करेंगे सीएम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

आज से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से शुरू होगी। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय के पास कुल 1069 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। नियम-101 के तहत 6 प्रश्न और नियम-130 के तहत 5 प्रश्न मिले हैं. जिसमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 722 है (506 ऑनलाइन और 216 ऑफलाइन) इसके अलावा अतारांकित प्रश्नों की संख्या 347 (194 ऑनलाइन और 153 ऑफलाइन) है।

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को विधानसभा में राज्य का वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगे। बजट सत्र को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। सत्र की तैयारियों के सिलसिले में यहां सत्तारूढ भाजपा व विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक दल की बैठकें हो चुकी हैं। जिसमें अपने अपने दलों की रणनीति तय की गई।

15 दिन चलने वाले सत्र में इस बार महंगाई, बेरोजगारी, न्यू पेंशन स्कीम जैसे मामले गूंजेंगे । सत्तारूढ दल भाजपा व प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र है। चूंकि इस साल ही प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। लिहाजा यह बजट सत्र खासा अहम है। प्रदेश में 13वीं विधानसभा का 14वां सत्र है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगे।