शीतकालीन सत्र : सिर्फ 400 अधिकारी व कर्मचारी ही आएंगे धर्मशाला

अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विधायक विशाल नैहरिया के साथ तैयारियों का लिया जायजा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला में होने विधानसभा के शीतकालीसत्र के लिए सरकार गाइडलाइंस तैयार करने में जुटी है। तपोवन धर्मशाला में 7 से 11 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस बार स्टाफ के सदस्य कम होंगे। विधानसभा स्टाफ के 20 फीसदी याना 400 अधिकारी व कर्मचारी ही शिमला से धर्मशाला लाए जाएंगे। इससे पूर्व हर साल विस स्टाफ के लगभग दो हजार लोग बुलाए जाते थे।

  • कोरोना के चलते स्टाफ में होगी कटौती

  • बड़े प्रतिनिधिमंडलों को नहीं आने दिया जाएगा

विधान सभा सत्र के लिए विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया के साथ तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा विस स्टाफ से बैठक भी की। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। सत्र के दौरान बड़े प्रतिनिधिमंडलों को नहीं आने दिया जाएगा।

वहीं जनता से अपील की गई है कि सत्र के दौरान परिसर में न आएं। मुख्य रूप से सत्र के लिए जो भी स्टाफ शिमला व अन्य स्थानों से आएगा उसका यहां आकर रैपिड एंटीजेन कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा सदन के मुख्य हॉल का दिन के दो बाद सेनेटाइज किया जाएगा। सत्र के दौरान चार सरकारी व एक गैर सरकारी दिवस होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 30 नवंबर को तपोवन में एक बार फिर अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक करेंगे।