पूरी हुई अरसे से चली आ रही लोगों की मांग, डीएस ठाकुर ने चील बंगला के लिए बस को दिखाई हरी झंडी

तलविंदर सिंह। बनीखेत

हिमाचल पथ परिवहन निगम की डल्हौजी-चील बंगला बस सेवा शुरू की गई जिसका विधिवत शुभारंभ आज डल्हौजी बस स्टैंड से जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने इस बस को हरी झंडी दिखाकर डल्हौजी से चील बंगला के लिए अपने पहले सफर पर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बस के शुरू होने से पूरे क्षेत्र के लोगों की बरसों पुरानी लंबित चली आ रही मांग पूरी हो गई है और उन्होंने यह भी बात कही की जहां यह हर्ष का विषय है कि यह बस शुरू हो गई है।

वहीं, एक खेद का विषय भी यह है कि स्थानीय विधायक के गृह क्षेत्र के बिल्कुल साथ लगती इस सड़क पर पिछले करीब 30 सालों से ना तो इस सड़क को पूरा किया गया और ना ही कोई बस सेवा शुरू की गई है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नेतृत्व वाली सरकार ने आज इतने वर्षों बाद ना केवल इस सड़क का कार्य पूरा करवाया बल्कि इस पर बस सेवा शुरू करवा कर पूरे क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा दी है।

महिलाओं को सरकारी बसों में पचास प्रतिशत किराये में छूट प्रदेश सरकार का सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम है जिसका लाभ भी इस सड़क मार्ग पर आवागमन करने वाली महिलाओं को मिल पाएगा। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया ।

इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के जिला चंबा के आर.एम साहिल कपूर ने बताया कि इससे पहले इस रूट पर कोई बस सेवा नहीं चल रही थी लेकिन अब आज से यह बस इस रूट पर शुरू की गई है जो कि शाम को 5:30 बजे डलहौजी से चलकर पोने सात बजे चील बंगला पहुंचेगी। वहां से सुबह 8:30 बजे चलकर 9:45 बजे डलहौजी पहुंचेगी।