हिमाचलः बैन किए गए प्लास्टिक का दुकानों में हो रहा सरेआम इस्तेमाल, प्रशासन बेसुध

Himachal: Banned plastic is being used openly in shops, administration insensitive
हिमाचलः बैन किए गए प्लास्टिक का दुकानों में हो रहा सरेआम इस्तेमाल, प्रशासन बेसुध

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर (Hamirpur) जिला मुख्यालय में पिछले करीब 1 महीने से उपायुक्त कार्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हिमाचल में बैन प्लास्टिक सड़क किनारे दुकानों में सरेआम इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसा कि आपको जानकारी है कि हिमाचल में प्लास्टिक बैन (Plastic Ban) है लेकिन कानून के ठेकेदार प्रशासन को जेब में रखकर इस तरह हरकतें करने पर मजबूर हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 5 से 6 दिन पहले उपमंडल अधिकारी हमीरपुर को भी इसके बारे में मीडिया कर्मियों के माध्यम से सूचित किया गया था। लेकिन आज एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी ना तो उन कानून के ठेकेदारों का कोई चालान किया गया और ना ही वह प्लास्टिक वहां से हटाया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन करता है निवासः आबिद हुसैन सादिक

आपको बता दें कि इस बारे में आज जब उपमंडल अधिकारी हमीरपुर से बातचीत की गई तो उपमंडलाअधिकारी ने टाल मटोल करके बयान देने से मना कर दिया। जब इस बारे में इओ हमीरपुर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मैं छुट्टी पर हूं और मैंने कर्मचारियों को मुआइना करने के लिए भेजा है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

लेकिन सवाल यह है कि आखिर मीडिया द्वारा सूचित करने पर भी प्रशासन क्यों नहीं जागता है आपको जानकर हैरानी होगी कि हमीरपुर जिला पर जहां पर यह प्लास्टिक स्थित है। उसके सामने ही एक ट्रैफिक कर्मी रोजाना अपनी ड्यूटी पर तैनात रहता है और लगभग सभी अधिकारी यहां से रोजाना गुजरते हैं लेकिन किसी की भी नजर इस प्लास्टिक पर नहीं पड़ी। आखिर हिमाचल में बैन किए गए प्लास्टिक को इस्तेमाल करने वाले इन लोगों के खिलाफ प्रशासन क्यों कार्यवाही नहीं करता।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।