हिमाचलः भलाड के दंगल में भूपिंदर सिंह अजनाला पहलवान ने मारी बाजी

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत पंचायत भलाड में एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के पहलवान भूपिंदर सिंह अजनाला ने जम्मू केसरी बिनियां पहलवान को हराकर बड़ी माली पर कब्जा किया और दूसरी बड़ी कुश्ती प्रवीण कुहाली और हमीद ईरानी के बीच हुई जिसमें ईरानी पहलवान हमीद को पराजय का मुंह देखना पड़ा।

बता दे कि इस दंगल की शुरुआत 2000 में बिलकुल निम्न स्तर पर हुई थी जो आज इलाके के नामी गिरामी दंगलों की श्रेणी में दर्ज है। हर साल की भांति इस बार भी दंगल की शुरुआत अखाड़े की बंदना के बाद झंडे की रस्म अदा की उसके बाद छोटे लड़कों की कुश्ती के साथ दंगल आगाज किया गया। दंगल को चार चांद लगाने के लिए दंगल कमेटी भलाड़ ने कृषि मंत्री एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार को मुखायतिथिं के रूप में निमंत्रण दिया था लेकिन चंद्र कुमार दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं पहुंच पाए और मुखतिथि की स्टेज सजी धजी ही रह गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मुंबई से शिमला घूमने आई नाबालिग युवती के साथ टैक्सी ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

दंगल कमेटी भलाड़ के समस्त सदस्यों के चेहरों पर निराशा की झलक साफ दिखाई दे रही थी लेकिन दंगल कमेटी ने मुखायतिथि की सीट भरने के लिए भोलू प्रधान और ठेकेदार सेवा सिंह मन्हास को निमंत्रण दिया। इस मौके पर भोलू प्रधान ने 21000 रूपये और सेवा सिंह ने 5100 रूपये दंगल कमेटी को भेंट किए। इस दंगल में हिमाचल के इलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और विदेशी धरती ईरान से आए मिर्जा व हमीद इत्यादि पहलवानों ने भलाड दंगल के अखाड़े में अपने अपने जौहर दिखाए।

कुश्ती सिलेक्टर सुरजीत सिंह, भीम सिंह व नरेंद्र सिंह ने शानदार कुश्तियों के मुकाबले करवाए और लोगों का खूब मनोरंजन किया। दंगल की रैफरी का जिम्मा प्रकाश चंद, सुखदेव सिंह, रछपाल सिंह को दिया गया जिन्होंने बखूबी से निभाया। इस मौके पर पलौहड़ा के पूर्व प्रधान व वर्तमान उपप्रधान डाक्टर राजिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, सतपाल सिंह, अर्जुन सिंह, सतीश कुमार, सुभाष शर्मा, सुखदेव सिंह व हजारों की संख्या में आसपास की पंचायतों से आए लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।