प्रशासनिक अधिकारी बनने के बाद मिनर्वा स्कूल पहुंचे युवा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके दो युवाओं ने स्कूल सहित अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से एचएएस परीक्षा उतीर्ण करने के उपरांत दो युवा अधिकारी मिनर्वा स्कूल घुमारवीं पहुंचे जहां से उन्होंने अपनी जमा दो तक की पढाई पूरी की है। स्कूल प्रशासन द्वारा इन दोनों युवा अधिकारियों के सम्मान के लिए स्कूल में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। मिनर्वा से शिक्षा ग्रहण कर चुके इन युवा अधिकरियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मिनर्वा स्कूल में अपनी जमा दो की पढ़ाई कर चुके भास्कर कालिया व गिरीश नड्डा स्कूल पहुंचने पर काफी खुश थे। बता दें कि भाष्कर कालिया ने एचएएस परीक्षा में 10वां व गिरीश नड्डा 11वां रैंक हासिल किया है। उन्होंने अपना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रशासन इन दोनों युवा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। दोनों युवा अधिकारियों ने अपनी जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई मिनर्वा स्कूल से पूरी की है।

गिरीश नड्डा ने जमा दो परीक्षा में पूरे प्रदेश भर में चौथा स्थान भी प्राप्त किया था। जमा दो परीक्षा के उपरांत दोनों ने जेई मेनस परीक्षा उतीर्ण कर एनआईटी हमीरपुर में प्रवेश पाया। भास्कर कालिया दसलेहड़ा के निवासी हैं। उनके माता प्रोमिला देवी व पिता सोम दत कालिया अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि गिरीश नड्डा गेहड़वी के निवासी हैं। उनकी माता सोमा देवी गृहणी हैं जबकि पिता श्याम लाल पीडब्लयूडी विभाग में कार्यरत हैं।

प्रिंसीपल परवेश चंदेल सहित मिनर्वा स्टडी र्स्कल के मुख्य प्रबंधक व वाइस प्रिंसीपल प्रशासनिक राकेश चंदेल सहित वाइस प्रिंसीपल शैक्षणिक विनय शर्मा व अन्य ने इन युवा अधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।