श्री नैना देवी मंदिर न्यास में लूटपाट को लेकर सीएम जयराम ठाकुर के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे रामलाल ठाकुर

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

पूर्व मंत्री विधायक रामलाल ठाकुर ने वीरवार को कहा कि श्री नैना देवी में मंदिर न्यास में लूटपाट को लेकर वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले संकेतिक धरना माता श्री नैना देवी के दरबार में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी में कई महीनों से मंदिर अधिकारी की तैनाती ना होना , लिफ्ट के द्वारा स्थानीय जनता की रोजी रोटी को कारोबार को प्रभावित करना, मंदिर क्षेत्र मे सफाई की अव्यवस्था, पुजारियों को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश न करने देना, मंदिर न्यास के स्कूल का सरकारी करण करना, भाजपा नेताओं के द्वारा मंदिर में की जा रही लूटपाट

इन मुद्दों को बह बार बार-बार उठाते रहे हैं लेकिन मंदिर प्रशासन और प्रदेश सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास की सोना चांदी और नगदी की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी है, लेकिन उसकी संभाल करने वाला कोई नहीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कई बार मंदिर अधिकारी का मुद्दा उठाया लेकिन आज तक स्थाई रूप से मंदिर अधिकारी की नियुक्ति मंदिर में नहीं हो पाई है

रामलाल ठाकुर ने कहा कि स्थानीय रेडी फड़ी, डोली वालों का इसके अलावा दुकानदारों का भारी नुकसान लिफ्ट के द्वारा होने वाला है जिसमें करोड़ों रुपए मंदिर न्यास के खर्च किए जा रहे हैं जबकि अपंग श्रद्धालु काफी कम संख्या में मंदिर में आते हैं उनके लिए कोई और व्यवस्था की जानी चाहिए थी

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन स्थानीय लोगों के रोजगार को समाप्त करने पर लगे हैं। इस सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार देने की बात तो दूर बल्कि उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि मंदिर में साफ सफाई का बहुत बुरा हाल है पूरे शहर मैं साफ सफाई पूरी तरह से चरमरा गई है कोई भी अधिकारी इसे चेक नहीं करता

ठाकुर ने कहा कि हाल ही में मंदिर प्रशासन के आदेशों के मुताबिक पुजारियों का मंदिर के गर्भगृह में जाना मना किया गया है जबकि अन्य लोगों के लिए है यह पाबंदी नहीं है। और ऐसा कर पुजारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर वह जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चिट्ठी लिखने वाले हैं।